IANS

राजस्थान की 10 सीटों पर जीत का अंतर 1000 वोटों से भी कम

जयपुर, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| राजस्थान की चुनावी जंग में कम से कम 10 सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। इन सीटों पर जीत का अंतर हजार मतों से भी कम का रहा। इन 10 सीटों में सबसे कम जीत का अंतर 154 वोटों का रहा। राज्य में कांग्रेस नीत गठबंधन को मामूली बहुमत हासिल हुआ है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, भीलवाड़ा जिले में असिंद सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी जब्बर सिंह सांखला ने महज 154 वोटों के मामूली अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मनीष मेवाड़ा से सीट छीन ली।

सांखला को 70,249 वोट मिले, जबकि मेवाड़ा को 70,095 वोट हासिल हुए।

मारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार खुशवीर सिंह ने भाजपा के केसराम चौधरी को 251 मतों के अंतर से हराया। सिंह को 58,921 वोट मिले, तो चौधरी को 58,670 मतों से संतोष करना पड़ा।

पीलीबंगा (एससी) सीट से भाजपा के धर्मेद्र कुमार भी किस्मत वाले रहे और उन्होंने कांग्रेस के विनोद कुमार को 278 वोटों से शिकस्त दी। धर्मेद्र कुमार को 1,06,414 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 1,06,136 वोट मिले।

यहां और भी छह अन्य नेता हैं, जिनकी जीत का अंतर हजार वोटों से भी कम रहा है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close