IANS

सप्लाई चेन एवं लॉजिस्टिक्स में जुलाई 2019 से शुरू होगा पाठ्यक्रम

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| सप्लाई चेन एवं लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में कुशलता व रोजगार अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कौशल व कंसल्टिंग फर्म सेफएजुकेट ने ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के साथ जुलाई 2019 से सप्लाई चेन मैनेजमेंट में पीजीडीएम पाठ्यक्रम शुरू करने का समझौता किया है। कंपनी की एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। सेफएजुकेट की संस्थापक और सीईओ दिव्या जैन ने कहा, “सेफएजुकेट महत्वाकांक्षी युवा भारतीयों को प्रशिक्षित करने और उन्हें सप्लाई चेन मैनेजमेंट क्षेत्र में उच्चस्तर की जिम्मेदारियों के लिए सक्षम बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। चूंकि एससीएम और लॉजिस्टिक अब किसी भी व्यवसाय का अहम हिस्सा बन गए हैं, ऐसे में एआईएमए की भागीदारी में हमारा पीजीडीएम पाठ्यक्रम छात्रों को समग्र विकास का अवसर मुहैया कराएगा।”

उन्होंने कहा, “अगर छात्र अपनी मौजूदा कंपनी में लॉजिस्टिक प्रबंधन के उच्च स्तर पर पहुंचना चाहते हैं या फिर अन्य कंपनियों में महत्वपूर्ण पदों पर काबिज होना चाहते हैं तो यह पाठ्यक्रम उनके लिए एक खास अवसर होगा।”

अधिकारी ने कहा, “इस दो वर्षीय पाठ्यक्रम से छात्रों को लॉजिस्टिक रणनीतिक और व्यावहारिक ढांचे के अनुकूल ढालने और क्षेत्र में जरूरी पेशेवर दक्षताओं के निर्माण में मदद मिलेगी। इसके बाद 6.8 सप्ताह की इंटर्नशिप और रोजगार प्लेसमेंट की भी पेशकश की जाएगी।”

उन्होंने कहा, “वेयरहाउसिंग मैनेजमेंट, नेटवर्क प्लानिंग जैसे कंसल्टिंग कोर्स और एमडीपीए एफपीएम प्रोग्राम भी इसमें शामिल होंगे और जरूरत के हिसाब से अन्य पाठ्यक्रमों को जोड़ा जाएगा।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close