IANS

योगी पटना पहुंचे, महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की

पटना, 12 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम पटना पहुंचे और प्रसिद्घ महावीर मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि यहां उनके गुरुदेव भी आए थे।

नेपाल के जनकपुर में आयोजित सीताराम विवाह पंचमी समारोह में भाग लेकर लौट रहे योगी ने कहा, “यह भारत-नेपाल के प्राचीन संबंधों को दर्शाता है। सांस्कृतिक संबंधों से दो देशों की दोस्ती बढ़े, इससे बेहतर और क्या हो सकता है।”

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, “स्वस्थ लोकतंत्र में हार-जीत तराजू के दो पलड़े हैं। जब हम जीत स्वीकार करते हैं, तो हमें हार भी स्वीकार करनी चाहिए।”

भाजपा की रणनीति को बेहतर बताते हुए उन्होंने हालांकि यह भी कहा, “मध्य प्रदेश और राजस्थान में दुष्प्रचार कर और झूठ बोलकर कांग्रेस सत्ता में पहुंची है। जल्द ही वह ‘एक्सपोज’ होगी।”

इस मौके पर उनके साथ महावीर न्यास समिति के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल भी थे।

इससे पहले योगी के पटना पहुंचने पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने उनका स्वागत किया। पटना हवाईअड्डे से वह सीधे राजभवन पहुंचे। योगी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलने का कार्यक्रम है। योगी रात्रि विश्राम पटना के राजभवन में करेंगे और गुरुवार सुबह लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close