IANS

फार्मा पर केंद्रित सीपीएचआई इंडिया एक्सपो शुरू, 42 देशों की 1600 कंपनियां जुटीं

ग्रेटर नोएडा, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| फार्मा पर केंद्रित तीन दिवसीय सीपीएचआई इंडिया एक्सपो बुधवार को शुरू हुआ। मेले में 42 देशों की 1600 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। यूबीएम इंडिया द्वारा आयोजित सीपीएचआई एवं पी-मैक इंडिया एक्सपो दक्षिणी एशिया के सबसे बड़े फार्मा कार्यक्रमों में से एक है। एक्सपो में पहले दिन फार्मा कनेक्ट कॉन्ग्रेस, सीईओ गोलमेज एवं इण्डिया फार्मा अवॉर्डस का आयोजन होगा। वहीं दूसरे दिन गुरुवार को वुमेन लीडर्स इन फार्मा का आयोजन होगा।

इस साल प्रदर्शनी में फार्मास्युटिकल्स एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउन्सिल ऑफ इंडिया (फार्माएक्सिल), चाईना चैम्बर ऑफ कॉमर्स फॉर इम्पोर्ट एण्ड एक्सपोर्टऑफ मेडिसिन्स एंड हेल्थ प्रोडक्ट्स तथ चाईना काउन्सिल फॉर प्रोमोशन ऑफ इंटरनेशनल ट्रेंड के विशेष मंडप लगाए गए हैं।

इससे पहले इंडिया फार्मा वीक के तीसरे संस्करण का आयोजन 9 दिसंबर को शुरू हुआ। एक सप्ताह तक मुंबई में चलने वाले इस कार्यक्रम में कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि मुंबई में ही इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। अब इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है।

एक्सपो के उद्घाटन के अवसर पर पर यूबीएम इंडिया के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रास ने कहा, “सीपीएचआई और पी मैक इंडिया तथा इंडिया फार्मा वीक के दिल्ली-एनसीआर में आने के साथ फार्मा उद्योग में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया है। हमारी प्रतिष्ठित रिपोर्ट सीपीएचआई फार्मा इन्डेक्स के अनुसार भारत की प्रतिष्ठा 10.92 फीसदी तक बढ़ी है। प्रतिष्ठित सीपीएचआई ग्लोबल फार्मा इन्डेक्स ने भारत को फार्मा बाजार में पहले स्थान पर रखा है, भारत इस प्रतिस्पर्धा में शीर्ष पायदान के 3 देशों की सूची में शामिल हो गया है।”

एक्सपो में ऑनसाइट कई आधुनिक प्लेटफार्म्स का आयोजन किया गया जैसे सप्लायर फाइन्डर, सीपीएचआई टीवी, लाइव स्ट्रीमिंग, मोबाइल एप, टेक वॉल, मैचमेकिंग- लाइव फार्मा कनेक्ट, एक्जीबिटर शोकेस और इनोवेशन गैलेरी आदि।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close