‘निषादों को आरक्षण देने का वादा पूरा करे केंद्र सरकार’
खगड़िया (बिहार), 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने यहां बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए निषाद समुदाय के लिए आरक्षण के वादे को पूरा करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग नहीं पूरी की गई तो आने वाले चुनाव में भाजपा को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। खगड़िया में जननायक कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में सहनी ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) निषाद आरक्षण रैली में कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने निषाद समाज को आरक्षण देने का जो वादा किया था, वह अब तक जुमला ही साबित हुआ है।
उन्होंने दावा किया कि निषाद समाज 2019 के चुनाव में प्रदेश के राजनीति की दिशा-दशा तय करेगी।
उन्होंने कहा, “बिहार की राजनीति में 14 फीसदी वोट के साथ हमारा वर्चस्व है। आगामी चुनाव में निषाद समाज ही ‘डिसाइडिंग फैक्टर’ साबित होगा।”
सहनी ने पश्चिम बंगाल की तर्ज पर अनुसूचित जाति के तहत निषाद समाज को आरक्षण देने की मांग को दोहराते हुए कहा कि बिहार में निषादों को राजनीतिक साजिश के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग की सूची में डाल दिया गया है, जो निषादों के साथ अन्याय है।
आरक्षण के लड़ाई को अधिक धारदार बनाने के लिए सहनी ने बिहार की 20 लोकसभा क्षेत्रों में निषाद आरक्षण रैली करने की घोषणा की है।
पहले चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों में रैली आयोजित की गई है। इसके तहत 15 दिसंबर को भागलपुर में और 17 दिसंबर को अररिया में रैली आयोजित की जाएगी।