IANS

नयति हेल्थकेयर करेगी सुंदर लाल जैन अस्पताल का परिचालन

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार और आस-पास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए नयति हेल्थकेयर ने यहां बुधवार को सुंदर लाल जैन अस्पताल के प्रबंधन एवं परिचालन हेतु सुंदर लाल जैन ट्रस्ट के साथ साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के माध्यम से नयति अस्पताल को क्लीनिकल और टैक्नोलॉजी संबंधी बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराएगा।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सबसे बड़े और सर्वाधिक आबादी वाले जिले स्थित सुंदर लाल जैन अस्पताल में आसपास के इलाकों समेत अन्य क्षेत्रों मंे भी लोग इलाज कराने आते हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अब नयति हेल्थकेयर अस्पताल में अत्याधुनिक टर्शियरी लेवल केयर उपलब्ध कराएगा और अस्पताल की मौजूदा 200 बेड की क्षमता को बढ़ाकर 500 तक करने की इसकी योजना है।

नयति हेल्थकेयर की अध्यक्ष एवं प्रमोटर नीरा राडिया ने कहा, “सुंदर लाल जैन ट्रस्ट ने पिछले तीन दशकों के दौरान मरीजों को सेवाएं और देखभाल उपलब्ध कराते हुए अपने आप को एक विश्वस्तरीय अस्पताल के रूप में स्थापित किया है। दोनों ही संस्थान मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए आम जनता तक बेहतरीन स्वस्थ सुविधाए पहुंचने की प्रतिबद्धता की सामान सोच के तहत साथ जुड़े हैं।”

मथुरा, आगरा और दिल्ली स्थित अस्पतालों के अलावा नयति जल्द ही गुरुग्राम, वाराणसी और अमृतसर में नई हेल्थकेयर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। साथ ही आगामी वर्षो में इसका लक्ष्य 30 करोड़ से अधिक की आबादी तक अपनी सेवाएं पहुंचाना है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close