नतीजे धर्मनिरपेक्षता की जीत दिखा रहे : कुमारस्वामी
बेंगलुरू, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| कर्नाटक के मुख्यमंत्री व जनता दल-सेकुलर (जेडी-एस) के नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने मंगलवार को पांच विधानसभा राज्यों के नतीजों को धर्मनिरपेक्ष पार्टियों की जीत करार दिया। कुमारस्वामी ने एक बयान में कहा, “पांच विधानसभा राज्यों में मतदाताओं का जनादेश संकेत है कि देश धर्मनिरपेक्ष पार्टियों की ओर बढ़ रहा है।”
उन्होंने कहा कि नतीजे आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए लोगों के धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के प्रति विश्वास को दिखा रहे हैं।
उधर, पूर्व प्रधानमंत्री और जेडी-एस प्रमुख एच.डी. देवगौड़ा ने कहा कि मतदाताओं ने भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाकर देश को ‘अहंकार मुक्त’ कर दिया है।
देवगौड़ा ने ट्वीट कर कहा, “भारत को ‘कांग्रेस मुक्त’, ‘विपक्ष-मुक्त’ बनाने का इरादा भाजपा के अहंकार को दिखाता है। इस देश के लोगों ने भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाकर देश को ‘अहंकार-मुक्त’ बना दिया है।”
उन्होंने कहा, “कम से कम अब भाजपा को राष्ट्र को ‘समस्या मुक्त’ बनाने व ‘दौरों पर जाते रहने के अभियान’ को रोकने की दिशा में कुछ प्रयास करना चाहिए।”