IANS
रमन सिंह का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
रायपुर, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विधानसभा चुनावों में भाजपा की करारी शिकस्त की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। रमन सिंह ने मीडिया से कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है।
रमन सिंह ने कहा, “मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं।”
रमन सिंह राज्य में 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने कहा कि वह विपक्ष में रहकर राज्य की सेवा जारी रखेंगे।
राज्य में हुए चुनावों में कांग्रेस की आंधी जैसी दिख रही है। 90 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी 66 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। भाजपा केवल 17 सीट पर आगे है। बहुजन समाज पार्टी तीन और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने चार सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।