अमेरिकी कंपनी ने भारत में लॉन्च की रेसिंग बाइक
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिका की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने मंगलवार को भारत में अपने बहुप्रतीक्षित मॉडल ‘एफटीआर 1200 एस’ और ‘एफटीआर 1200 एस रेस रेप्लिका’ की कीमतों की घोषणा कर इनकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी। ‘फ्लैट ट्रैकर फॉर द स्ट्रीट्स’ की थीम के साथ ‘एफटीआर 1200 एस’ और ‘एफटीआर 1200 एस रेस रेप्लिका’ की (एक्स-शोरूम) कीमत क्रमश: 14.99 लाख और 15.49 लाख रुपये हैं। इच्छुक ग्राहक देशभर में किसी भी इंडियन मोटरसाइकिल डीलरशिप पर दो लाख रुपये की बुकिंग राशि जमा कर सकते हैं।
‘एफटीआर 750’ रेस बाइक से प्रेरित नई एफटीआर सीरिज को भरोसेमंद परफॉरमेंस के लिए नवीनतम टेक्नोलॉजी से लैस बनाया गया है। शक्तिशाली नई लिक्विड-कूल्ड 1203 सीसी वी-ट्विन इंजन से लैस और 120 हॉर्सपावर की ताकत पैदा करने वाली एफटीआर सीरिज तेज, चपल और रोमांचक है।
‘एफटीआर 1200 एस’ और ‘एफटीआर 1200 एस रेस रेप्लिका’ की खासियत हैं कि यह बाइकें स्पोर्टी, अपराइट राइडिंग पोजिशन और चुस्त हैंडलिंग से युक्त है, यह उन राइडरों के लिए है जो सड़क पर नियंत्रण रखते हुए बाइक चलाते हैं।
‘एफटीआर 1200 एस’ और ‘एफटीआर 1200 एस रेस रेप्लिका’ की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इनकी डिलिवरी अप्रैल, 2019 से शुरू होगी।