UP : बनेगा हाईफाई अटल बि. वाजपेयी राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय, कई प्रस्ताव पास
उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक हुई है। इस बैठक में 16 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद प्रेस वार्ता भी हुई।
मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद प्रेस वार्ता। https://t.co/obgga1eHJR
— Government of UP (@UPGovt) December 11, 2018
यूपी मंत्रिपरिषद बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी –
– अमृत योजना के तहत आगरा में सीवरेज योजना के लिए 353 करोड़ रुपए के अनुमोदन का प्रस्ताव पास हुआ
– आगरा,मथुरा, वाराणसी प्रयागराज में पर्यटन विकास के लिए हेलीकाप्टर सेवा संचालन के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव पास
– कार्यक्रम के तहत फ़िरोज़ाबाद नगर निगम में सीवरेज योजना के तहत 202 करोड़ रुपये के अनुMउड़ान का प्रस्ताव पास हुआ
– उत्तर प्रदेश के अंत्योदय श्रेणी के लाभार्थियों हेतु चीनी का क्रय रिवर्स ऑक्शन की प्रक्रिया से किए जाने के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास
– हरदोई में 220 केवी बिजली उपकेंद्र के निर्माण और रामपुर में 765/400/220 केवी उपकेंद्र के निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ
– नेडा द्वारा सौर ऊर्जा नीति के तहत 550 मेगावार क्षमता के लिए 9 विकासकर्ताओं का चयन हुआ है…विकासकर्ताओं को लेटर ऑफ कम्फर्ट देने का प्रस्ताव पास
– यूपी में हेल्थ वर्क्स की भर्ती प्रक्रिया में संसोधन का प्रस्ताव पास…ANM भर्ती के लिए नियुनतम योग्यता इंटरमीडिएट हुई। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से हेल्थ वर्कर्स की भर्ती कराने का प्रस्ताव भी पास हुआ
– यूपी में सभी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों का संचालन राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय से किया जाएगा।
-अटल बिहारी वाजपेयी राज्य चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी
– सभी मेडिकल- डेंटल कालेज का संचालन अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यायल से होगी
– शीरा नियंत्रण बिल 2018 में संशोधन का प्रस्ताव पास
– सहकारी ग्राम विकास बैंक के लिए नाबार्ड से 1500 करोड़ के ऋण के लिए शासकीय गारंटी देने का प्रस्ताव पास हुआ
– बलरामपुर जिले में KGMU का सेटेलाइट कैम्पस बनाने का प्रस्ताव पास हुआ
– स्कूल वैन और स्कूल बसों के लिए मोटर नियमवाली में संसोधन का प्रस्ताव पास
– GPS सिस्टम लगाने, वाहन पार्किंग स्थल पर कैमरे लगने, ड्राइवरों के आई टेस्टिंग,ओवर लोडिंग रिगुलेशन के लिए संसोधन
– जेवर एयरपोर्ट निर्माण के लिए विकासकर्ताओं को 6 महीने का समय देने का प्रस्ताव पास
– ग्लोबल और नेशनल डेवलपर को इक्वल प्लेइंग फील्ड दी जाएगी