IANS

मप्र के 230 विधानसभा क्षेत्रों में तैनात रहेंगे ऑब्जर्वर, रहेगी कैमरे की नजर

भोपाल, 10 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए मंगलवार को मतगणना होने वाली है। इसके लिए मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं प्रशासनिक स्तर पर विधानसभावार ऑब्जर्वर को तैनात किया गया है। मतगणना में राउंडवाइज परिणाम घोषित कर उम्मीदवारों को परिणाम शीट देने के बाद ही अगले चक्र की गिनती शुरू होगी। राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 28 नवंबर को मतदान हुआ था। मतदान का प्रतिशत 75 से ऊपर रहा था। महिलाओं के मतदान प्रतिशत में पिछले चुनाव से लगभग तीन प्रतिशत ज्यादा रहा। मतदान के बाद से ईवीएम भारी सुरक्षा के बीच स्ट्रांगरूम में रखी हुई है।

चुनाव आयोग ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी.एल. कांताराव ने सोमवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मतगणना केंद्रों के भीतर वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग नहीं हो, वहीं मतगणना के समय वेबकॉस्टिंग नहीं होगी। मतगणना के कार्य पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।

कांताराव ने आगे कहा कि 51 जिला मुख्यालयों पर मतगणना होने वाली है, मतगणना केंद्र पर निर्वाचन से जुड़े शासकीय दो लोगों को ही मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति रहेगी। अन्य कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन मतगणना केंद्र में नहीं ले जा सकेगा। मीडिया के लिए अलग से केंद्र बनाया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार, विधानसभा वार 230 ऑब्जर्वर को तैनात किया गया है। मतगणना के पूर्व ईवीएम स्ट्रांगरूम को जिलाधिकारी व रिटर्निग अधिकारी, ऑब्जर्वर तथा उम्मीदवार व एजेंट की उपस्थिति में खोला जाएगा। समस्त 230 विधानसभाओं के लिए 306 हॉल में मतगणना होगी। इसमें 3220 टेबिलें मतगणना के लिए लगाई गई हैं।

बताया गया है कि 154 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एक कक्ष में (14 टेबल लगाकर) होगी, जबकि 76 विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना 2 कक्षों में (सात-सात टेबल लगाकर) होगी।

मतगणना औसतन 22 राउंड में पूर्ण होगी। अधिकतम 32 राउंड विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 208-इंदौर-पांच में और न्यूनतम 15 राउंड अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र में होंगे।

मतगणना के लिए रिजर्व कर्मियों सहित लगभग 15,000 अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है। मतगणना कर्मिर्यो का तीन रेंडमाइजेशन किया जाना है। प्रथम रेंडमाइजेशन मतगणना के 7 दिवस पूर्व किया जा चुका है। द्वितीय रेंडमाइजेशन भी 24 घंटे पहले ऑब्र्जवर की उपस्थिति में किया जा चुका है तथा तीसरा रेंडमाइजेशन ऑब्र्जवर की उपस्थिति में मतगणना दिवस को सुबह किया जाएगा, जिसमें विधानसभा वार टेबिल आवंटन किया जाएगा।

बताया गया है कि मतगणना में राउंडवाइज परिणाम की शीट उम्मीदवार या उसके एजेंट को दी जाएगी। उसके बाद ही अगले चक्र की गिनती होगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close