हिमाचल में तापमान गिरा, बर्फबारी की संभावना
शिमला, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में सोमवार को तापमान में गिरावट आई है और मंौसम विभाग ने राज्य में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने एक बयान में कहा, “राज्य में अगले 24 घंटों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।”
पश्चिमी विक्षोभ सोमवार से इस क्षेत्र में सक्रिय हो जाएगा।
बयान के अनुसार, नारकंडा, कुफरी और मनाली जैसे प्रमुख पर्यटक शहरों में बर्फबारी हो सकती है।
पर्यटक गंतव्य मनाली में पहले ही बर्फबारी हो चुकी है।
लाहौल-स्पीति जिले का केलांग राज्य में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
शिमला में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में शून्य से दो डिग्री नीचे, मनाली में शून्य से 0.6 डिग्री नीचे धर्मशाला में 6.8 और डलहौजी में 2.7 डिग्री नीचे दर्ज हुआ।