ईआईआरएस में एफईआई वर्ल्ड जम्पिंग चैम्पियनशिप का समापन
बेंगलुरू, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| एफईआई विश्व जम्पिंग चैम्पियनशिप रविवार को यहां एम्बेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल (ईआईआरएस) में सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) के तत्ववधान में आयोजित चैम्पियनशिप की स्पर्धाएं 30 नवंबर, दो दिसंबर और नौ दिसंबर को आयोजित की गई।
विश्व चैम्पियनशिप को 10 भौगोलिक श्रेत्रों में बांटा गया है और जिसमें भारत जोन-9 में आता है। इसमें थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, पाकिस्तान और फिलिपिंस जैसे देश शामिल हैं।
एफईआई विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में जम्पिंग लेवल के तीन वर्ग हैं जिन्हें दो राउंड में तीन स्पर्धा में बांटा गया है।
कैटेगरी ए में 1.20-1.30 मीटर स्पर्धा में मेजबान बेंगलुरू के युनाइटेड राइडर्स बार्न के ऋषभ मेहता विजेता रहे।
वहीं, कैटेगरी-बी में 1.10-1.20 मीटर स्पर्धा में युनाइटेड राइडर्स बार्न के प्रणय खरे और कैटेगरी सी में 1.00 और 1.10 मीटर स्पर्धा में एम्बैसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल के राइडर्स बसवाराजू एस चैम्पियन बनकर उभरे।
ईआईआरएस के निदेशक सिल्वा स्तोराई ने कहा, “एम्बेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल में एफईआई वर्ल्ड जम्पिंग चैलेंज का आयोजन करना हमारे लिए सम्मान की बात है। एम्बेसी इंटरनेशनल राइडिंग स्कूल ने इस वर्ष भारत के कुछ बेहतरीन घुड़सवारों को अपनी चुनौती पेश करते देखा है। हम इस बात से बेहद खुश हैं कि हम इस मंच के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दे रहे हैं।”