छग : 3 लाख के ब्राउन शुगर के साथ बर्खास्त आरक्षक और एक अन्य गिरफ्तार
अंबिकापुर, 9 दिसम्बर (आईएएनएस/वीएनएस)। कोतवाली व क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर 3 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के साथ एक बर्खास्त आरक्षक और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ब्राउनशुगर की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू और सीएसपी आरएन यादव के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ा।
अंबिकापुर पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में भी कई बार एनडीपीएस के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कियाए जहां से दोनों को जेल भेज दिया।
शहर में मादक पदार्थों का अवैध करोबार बढ़ा हुआ है। शहर व आस-पास के क्षेत्रों में काफी मात्रा में नशीला पदार्थ खपाया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने 2 माह के अंदर 5-6 आरोपियों को ब्राउन शुगर के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सरगुजा आईजी हिमांशु गुप्ता और एसपी सदानंद कुमार ने शहर में बढ़ते अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसी कड़ी में शनिवार की सुबह कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर स्थित टनिर्ंग प्वाइंट ढाबा के पास 2 युवक मादक पदार्थ की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो दोनों के पास से कुल 15.45 ग्राम ब्राउनशुगर मिला।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो अपना नाम बौरीपारा केनाबांध निवासी 25 वर्षीय अविनाश मिश्रा और सिंचाई कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय संत अगरिया बताया। जब्त ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
आरोपी अविनाश मिश्रा बर्खास्त आरक्षक है। पूर्व में कोतवाली से एनडीपीएस एक्ट एवं थाना राजपुर में छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुका है। वह काफी नशेड़ी प्रवृति का है। इसी वजह से उसे बर्खास्त किया जा चुका है। यह झारखंड के गढ़वा से कम कीमत में ब्राउनशुगर लाकर यहां अधिक दामों में बेचने का काम करता है।
उक्त कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी विनय सिंह बघेल, क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष यादव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, भोजराज पासवान, विवेक राय, जायदीप सिंह, दीनदयाल सिंह, मनीष यादव, अमृत सिंह, जितेश साहू, राकेश शर्मा, अमित विश्वकर्मा, नितिन सिन्हा, विरेंद्र पैकरा, बृजेश राय व महिला आरक्षक स्मिता रागिनी शामिल रहे।