उप्र : अफीम फैक्ट्री के कर्मी समेत 3 हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
गाजीपर, 9 दिसम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। गाजीपुर पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र से अफीम फैक्ट्री के कर्मचारी सहित अंतर्राज्यीय हेरोइन तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अफीम फैक्ट्री का कर्मचारी कारखाने से अफीम निकालता था और उसको केमिकल से हेरोइन बनाकर अपने साथियों को बेचा करता था। इसे बिहार व समीपवर्ती जिलों में सप्लाई की जाती थी।
कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेसवर्ता में एसपी सिटी प्रदीप दूबे ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों में अफीम फैक्ट्री का कर्मचारी अनिल कुमार, बजरंगी यादव को अफीम बेच देता था।
उन्होंने कहा कि बजरंगी यादव अफीम को केमिकल द्वारा हेरोइन बनाता था। वह हेरोइन को रईस अहमद और हरिशचंद्र को बेचता था। इस हेरोइन को बिहार व समीपवर्ती जिलों में सप्लाई किया जाता था। इनके पास से 50 ग्राम हेरोइन, 50 ग्राम अफीम, 40 हजार रुपया नकद, 4 मोबाइल व तीन बाइक बरामद किया गया है।