बैतूल के शहरी इलाके में फिर दिखा बाघ
बैतूल(मध्य प्रदेश), 9 दिसंबर (आईएएनएस)| यहां जिले के शहरी आबादी वाले इलाके में बाघ एक बार फिर नजर आया है। वन विभाग ने आम लोगों को रात के समय घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है।
वन मंडलाधिकारी (उत्तर बैतूल) राखी नंदा से संवाददाताओं को बताया, “सारनी के आसपास के क्षेत्र में रविवार को बाघ की उपस्थिति दर्ज की गई है। वन विभाग की टीम द्वारा गश्ती कर सतत निगरानी की जा रही है।”
राखी नंदा के अनुसार, सारनी के शहरी क्षेत्र तथा आसपास के गांवों के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि सावधानी के तौर पर रात के समय अति आवश्यक न हो तो घर के बाहर न निकले।
बाघ की बढ़ी गतिविधि को ध्यान में रखकर वन विभाग द्वारा हाथियों की मदद से गश्त की जा रही है। साथ ही लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे अनावश्यक तौर पर जंगली इलाकों की ओर भ्रमण न करें।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी बैतूल के शहरी इलाकों में बाघ नजर आया था, तब प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी थी।