IANS

उप्र : ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, 5 की मौत

आगरा, 7 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खंदौली थाना क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर गांव बगलघूसा के पास आलू से लदे ट्रक और स्कार्पियो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे का शिकार सभी लोग अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे, जो एक शादी समारोह में शामिल होने आगरा जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, स्कार्पियो सवार सभी लोग अलीगढ़ के गोंडा के ब्लॉक प्रमुख प्रदीप के साथ ताजपुर तसिंगा में कोल्ड स्टोर मालिक विनोद के भतीजे की शादी में शिमल होने आगरा आ रहे थे। गुरुवार देर रात खंदौली थाना क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर गांव बगलघूसा के पास स्कॉर्पियो और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हुई। इस भीषण हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और पांचों लोग कार में फंस गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकाला। इनमें से चार की मौके पर मौत हो गई। स्कॉर्पियो चालक ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के आपात वार्ड में दम तोड़ दिया। उधर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कैलाशी, बंटी (ड्राइवर), रवींद्र, राजकुमार (सिक्योरिटी गार्ड) और रवि के रूप में हुई। सभी अलीगढ़ के तहसील गोंडा निवासी थे। पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो में एक विदेशी राइफल और एक देसी पिस्टल मिली है। शराब की बोतल और गिलास भी मिले हैं। इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मृतकों के परिजनों से इस बारे में जानकारी ली जाएगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close