IANS

आज का दिन हमारे लिए काफी अच्छा रहा : अश्विन

एडिलेड, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने यहां आस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन के लिए अपने गेंदबाजों की तारीफ की है। भारत के पहली पारी में बनाए गए 250 रन के स्कोर के जवाब में मेजबान आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 191 रन बना लिए हैं और वह अभी भारत के स्कोर से 59 रन पीछे हैं।

अश्विन तीन विकेटों के साथ सफलतम गेंदबाज रहे।

अश्विन ने दूसरे दिन की खेल की समाप्ति के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम तेज या स्पिन गेंदबाजी इकाई को अलग नहीं करते क्योंकि दोनों क्षेत्र एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं। आज का दिन हमारे लिए काफी अच्छा रहा।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमने पूरे दिन दोनों छोर से बढिया गेंदबाजी कर उन्हें (आस्ट्रेलिया को) दबाव में बनाए रखा।”

अश्विन ने कहा कि मैच अभी भी दोनों टीमों के बराबरी का है।

ऑफ स्पिनर ने कहा, “मैंने चायकाल से पहले और बाद में लगतार 22 ओवर गेंदबाजी की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम उन्हें ज्यादा रन न बनाने दें। मैं अब तक इसे बराबरी का मैच मान रहा हूं।”

उन्होंने कहा कि आगे जो भी लय पकड़ेगा मैच में उसके जीतने का मौका ज्यादा होगा क्योंकि यहां से हर रन काफी अहम होने वाला है।

भारतीय गेंदबाज ने पिच के बारे में पूछने पर कहा, “मुझे लगा कि पहले दिन गेंद रूक कर आ रही थी। निश्चित तौर पर आज पिच थोड़ी धीमी हुई है। कल जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तब पिच इतनी धीमी नहीं थी। मुझे लगता है कि यहां से पिच और धीमी होगी।”

आस्ट्रेलिया के बायें हाथ के बल्लेबाजों, खासकर शॉन मार्श को गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर अश्विन कहा, “मैंने कई और बायें हाथ के बल्लेबाजों को ज्यादा बार आउट किया है। वह शानदार खिलाड़ी हैं।”

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close