IANS

गोल्फ : यूएस किड्स गोल्फ के पहले इवेंट में विजेता बने अनुष्का, चैतन्य

गुरुग्राम, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)| यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर के भारत में पहले इवेंट के साथ भारत में गोल्फ ने नई ऊंचाई की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है। यूएस किड्स इंडिया टूर के पहले इवेंट का शुक्रवार को जैक निकलॉस द्वारा तैयार क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में समापन हुआ। इस इवेंट में 13 अलग-अलग कटेगरीज में 71 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस इवेंट का आयोजन देश में होने वाले शीर्ष पेशेवर आयोजनों-इंडियन ओपन और सेल ओपन की तर्ज पर किया गया।

करारी ठंढ के बीच सात साल से ऊपर के युवाओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए इस इवेंट में हिस्सा लिया, जिसमें गर्ल्स सेवन एंड अंडर कटेगरी में अनुष्का गुप्ता और ब्वाएज सेवन एंड अंडर कटेगरी में चैतन्य पांडेय ने बाजी मारी।

इस टूर के तहत एज स्पेसिफिक यार्डेजेज का निर्धारण किया गया। 13-14 साल कटेगरी के विजेता जय बहल ने कहा, “मैं लांग हिटर नहीं हूं लेकिन कोर्ट लेआउट ने मुझे अच्छा स्कोर हासिल करने में मदद किया।”

अन्य कटेगरीज में गर्ल्स 8-9 साल में आयेषा गुप्ता, गर्ल्स 10-11 साल में लवण्य गुप्ता, गर्ल्स 12-14 साल में रागिनी नावेत, गर्ल्स 15-18 साल में खुशी दावर ने बाजी मारी। इसी तरह ब्वाएड 8 साल में सोहांग हार ने बाजी मारी जबकि ब्वाएज 9 साल में भावेश निर्वान विजेता रहे। ब्लाएज 11 साल में कुशाग्र टोकस और ब्वाएज 12 साल में विक्रम बरुआ ने जीत हासिल की। ब्वाएज 15-18 साल कटेगरी में आर्योमान बोस विजेता रहे।

भारत के पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी ज्योति रंधावा ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की और गोल्फ टू ग्रासरूट प्रोग्राम की जमकर तारीफ की। रंधावा ने कहा, “मेरे समय में जूनियर टूर्नामेंट शायद ही होते थे और प्रतिस्पर्धा काफी कम थी। इस लिहाज से यूएस किड्स गोल्फ का यह प्रयास काफी सराहनीय है।”

यूएस किड्स गोल्फ इंडिया के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने कहा, “यूएस किड्स इंडिया का गठन भारत में जूनियर गोल्फ को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। यहां इतने सारे प्रतिभाशाली बच्चों को अपना फन दिखाते हुए देखना काफी शानदार अनुभव रहा। यह भारत में यूएस किड्स इंडिया टूर की शानदार शुरुआत है।”

उल्लेखनीय है कि भारत में यूएस किड्स गोल्फ इंडिया टूर का आयोजन छह शहरों में आठ टूर्नामेंट्स के रूप में किया जा रहा है। जो तीन टूर्नामेंट दिल्ली-एनसीआर में होने हैं, उसका पहला चरण समाप्त हो गया है। दिल्ली में इस टूर के तहत दो अन्य टूर्नामेंट होने हैं। बाकी के टूर्नामेंट कोलकाता के टालीगंज गोल्फ क्लब, बेंगलुरू के इगेल्टन गोल्फ रेजार्ट, हैदराबाद के बोल्डर हिल्स गोल्फ एंड कंट्री क्लब, चंडीगढ़ के चंडीगढ़ गोल्फ क्लब और पुणे के पूना क्लब गोल्फ कोर्स में होंगे।

ये टूर्नामेंट दो वर्गो-लड़कों और लड़कियों के वर्ग में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें लड़कों के वर्ग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की आयु छह से 18 साल तक रखी गई है जबकि लड़कियों के वर्ग में सात से 18 साल तक है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close