IANS

भारतीय उपन्यास ‘तिमिरपंथी’ पर बनेगी फिल्म

लॉस एंजेलिस, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय उपन्यास ‘तिमिरपंथी’ पर फिल्म बनने जा रही है। इस उपन्यास के अंग्रेजी संस्करण का नाम ‘पिलग्रिम्स इन द डार्क’ है। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, सिंगापुर की दो कंपनियों, अरोड़ा मीडिया और डार्पन ग्लोबल ने ध्रुव भट्ट के उपन्यास को बड़े पर्दे पर उतारने की जिम्मेदारी ली है।

यह फिल्म महिला नायक सती के इर्द-गिर्द घूमती है। इसकी कहानी में सती अपने समुदाय में एक स्कूल स्थापित करने को लेकर संघर्ष करती है। यह कहानी हमें उसकी अनदेखी दुनिया में ले जाती है।

फिल्म निर्देशक डाक्सिन बजरेंज ने कहा, “यह न केवल दिलचस्प फिल्म होगी, बल्कि इसकी कहानी मनोरंजक और यथार्थवादी है। फिल्म की कहानी कुछ जातियों के जीवन पर औपनिवेशिक प्रभाव के एक महत्वपूर्ण अछूते मुद्दे पर, उनपर की गई पुलिस क्रूरता और बदलाव के उनके संघर्ष पर चर्चा करती है।”

फिल्म की कास्टिंग का काम चल रहा है। इसकी शूटिंग 2019 की तीसरी तिमाही में शुरू हो सकती है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close