Main Slideउत्तराखंडप्रदेशमनोरंजन

KEDARNATH FILM BAN : उत्तराखंड के हर ज़िले में फिल्म पर रोक, मंदिर के पुजारी भी ख़फा

फिल्म केदारनाथ पर उत्तराखंड में बैन लगाया गया है। यह फिल्म 7 दिसंबर को ही देशभर में रिलीज हुई है। केदारनाथ पर लव जेहाद, भगवान का अपमान और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

केदारनाथ मंदिर के पुजारियों ने भी इस फिल्म का विरोध किया है। गुरुवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने फिल्म पर लगे बैन से इंकार किया था। लेकिन उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फिल्म पर बैन लगा दिया है।

समाचार एजेंसी ANI को बताते हुए पर्यटन मंत्री, उत्तराखंड सतपाल महाराज ने कहा है कि हमारी कमेटी ने सीएम को सिफारिश भेज दी है। हमने फैसला किया है कि इस पर कानून व्यवस्था की समीक्षा की जानी चाहिए।

”हमने सभी डीएम से शांति बनाए रखने के लिए कहा है।सभी ने यह कहा है कि केदारनाथ फिल्म को बैन किया जाना चाहिए। इसलिए फिल्म राज्य में हर जगह बैन हो गई है।” उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री ने आगे कहा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close