राजस्थान,तेलंगाना चुनाव LIVE : बीकानेर में EVM हुई खराब, नक्सली क्षेत्रों में वोटिंग में देरी
राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। तेलंगाना में 119 सीटों के लिए और राजस्थान में 199 सीटों के लिए सुबह से वोटिंग शुरू हो चुकी है।
तेलंगाना में नक्सल प्रभावित 13 सीटों पर शाम 4 से 5 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ सीट से बीएसपी उम्मीदवार के निधन की वजह से वोटिंग नहीं हो रही है।
वहीं बीकानेर के वोट डालने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को ईवीएम मशीन खराब होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। वो करीब 1 घंटे तक मतदान केंद्र के बाहर खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं।
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसके अलावा तेलंगाना में सत्ताधारी टीआरएस, कांग्रेस-टीडीपी गठबंधन और बीजेपी के बीच घमासान देखने को मिल सकता है।इसके साथ साथ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम समेत पांचों राज्यों में 11 दिसंबर को मतगणना होगी।