कासेमीरो और नाको रियल मेड्रिड के क्लब विश्वकप संभावित में शामिल
मेड्रिड, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड ने फीफा क्लब विश्वकप संभावित के लिए ब्राजील के मिडफील्डर कासेमीरो और स्पेन के डिफेंडर नाको फर्नाडीज को टीम में शामिल किया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, ये दोनों खिलाड़ी इस सीजन में चोटिल हैं। नाको को पिछले महीने 11 नवंबर को सेल्टा विगो के खिलाफ खेले गए मैच में घुटने में चोट लग गई थी और ऐसा माना जाने लगा था कि वह लगभग दो महीने के लिए बाहर हो सकते हैं।
लेकिन जिस तरह से वह चोट से उबर रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि मैच से पहले ठीक हो सकते हैं।
फीफा क्लब विश्वकप 12 से 12 दिसंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाना है।
वहीं, कासेमीरो भी उसी मैच में चोटिल हो गए थे जिस मैच में नाको चोटिल हुए थे। हालांकि वह तेजी से चोट से उबर रहे हैं।
नाको और कासेमीरो के अलावा विसिंयस जूनियर को भी टीम में शामिल किया गया है।
इस बीच, जीसस वालेजो मांसपेशियो की चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं लेकिन उन्हें विश्वकप की सूची से बाहर रखा गया है।