बिहार में कार्यपालन अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार
बिहारशरीफ, 6 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को नालंदा जिले के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता सुभाष कुमार गुप्ता को 75 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के एक अधिकारी ने यहां बताया कि बिहारशरीफ शहर के अंबेर मोहद्दीनगर मुहल्ला निवासी संजय कुमार ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी कि अस्थावा में पॉलिटेक्निक प्रशसनिक भवन तथा परीक्षा भवन के निर्माण कार्य के आवंटित राशि मंगवाने के नाम पर कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार गुप्ता ने उनसे 75 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है।
मामले के सत्यापन के बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि तय समय के अनुसार गुरुवार को कार्यपालन अभियंता सुभाष कुमार अपने कार्यालय कक्ष में जैसे ही संजय से बतौर रिश्वत 75 हजार रुपये ले रहे थे, तभी आसपास पहले से तैनात ब्यूरो के अधिकारियों ने उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार कार्यपालन अभियंता को ब्यूरो मुख्यालय पटना ले जाया गया है, जहां पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।