रोम ने दी भूमध्यसागर में यूरोपीय संघ के बचाव अभियान को रोकने की चेतावनी
रोम, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| इटली के उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री मैटियो साल्विनी ने कहा कि भूमध्यसागर में यूरोपीय संघ (ईयू) की सोफिया प्रवासी खोज और बचाव अभियान संबंधी नियमों में अगर कोई बदलाव नहीं हुआ तो इस महीने के अंत में मौजूदा अधिदेश की समाप्ति के साथ यह अभियान रुक जाएगा। अधिदेश के अनुसार वर्तमान में बचाए गए प्रवासियों को इटली के बंदरगाहों पर उतारा जाता है।
साल्विनी ने बुधवार को शेंजेन समिति की सुनवाई के दौरान कहा, “हम अवतरण प्रक्रिया को स्वीकार करने के इच्छुक नहीं रहे हैं जिसके तहत सिर्फ इटली के बंदरगाहों में जहाज लगाना शामिल है।”
उन्होंने कहा, “समझौते के नियमों में बदलाव के लिए हमारे द्वारा आग्रह किए जाने के बावजूद वार्ता में मौजूदा दौर में कोई खास प्रगति नहीं हुई है।”
साल्विनी ने कहा, “जब तक हमारे रुख में कोई परिवर्तन नहीं होता तब तक हम अभियान को जारी रखने पर विचार नहीं करेंगे।”