IANS
अफगानिस्तान : काबुल संसदीय क्षेत्र के सभी मत निरस्त
काबुल, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के निर्वाचन शिकायत आयोग(ईसीसी) ने 20 अक्टूबर को काबुल क्षेत्र में हुए संसदीय चुनाव के दौरान दिए गए सभी मतों को निरस्त कर दिया है। ईसीसी के सचिव व प्रवक्ता अलिरेजा रूहानी ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा, “काबुल में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े ने यहां हुए मतदान की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को क्षति पहुंचाई।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रूहानी के हवाले से कहा, “चुनावों के बाद काबुल में करीब 2,767 शिकायतें दर्ज की गई।”
अफगानिस्तान संसद के निचले सदन(वोलेसी जिरगा) के लिए चुनाव अक्टूबर में हुए थे, जिसमें 249 सीटों के लिए 2500 उम्मीदवार मैदान में थे।
देश के चुनाव आयोग ने अबतक 33 क्षेत्रों के नतीजे घोषित किए हैं।