बिहार : वीआईपी 20 लोकसभा क्षेत्रों में निकालेगी निषाद आरक्षण रैली
पटना, 6 दिसंबर (आईएएनएस)| विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) अगले कुछ महीनों में 20 लोकसभा क्षेत्रों में ‘एससी/एसटी निषाद आरक्षण’ रैली निकालेगी। पार्टी के एक पदाधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि पहले चरण में सात दिसंबर को बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में रैली का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में सात दिसंबर को सुपौल, 10 दिसंबर को बगहा, 12 दिसंबर को खगड़िया, 15 दिसंबर को भागलपुर तथा 17 दिसंबर को अररिया में रैली आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि फरवरी महीने में बिहार के अन्य 15 लोकसभा क्षेत्रों में रैली का आयोजन किया जाएगा।
सहनी ने दावा करते हुए कहा, “बिहार में निषाद समाज की 21 उपजातियां हैं जो 44 ‘सरनेम’ से जानी जाती हैं। 14 प्रतिशत (1.70 करोड़) मतों के साथ निषाद समाज 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश के राजनीति की दिशा-दशा तय करेगी।”
वीआईपी को जनता की पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी निषाद आरक्षण सहित समाज के सारे हक-अधिकार दिलाने के लिए पर्याप्त राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कर रही है।
उन्होंने चार नवंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित निषाद आरक्षण महारैली को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस रैली में पांच लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे।
गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे निषाद समाज का हित में ही कोई फैसला लेंगे।
उन्होंने कहा, “जो गठबंधन या पार्टी हमारी मांगों को मानकर हमें अधिकतम प्रतिनिधित्व देगी, हम उनके साथ गठबंधन करने की सोचेंगे। फिलहाल हम बिहार में ‘गेम चेंजर’ की भूमिका में हैं और कई पार्टियां वीआईपी के साथ गठबंधन को आतुर हैं।”
सहनी ने कहा कि पार्टी बिहार के संपूर्ण विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने युवाओं के विकास पर जोर देते हुए ‘खुद बदलो, समाज बदलो, बिहार बदलो’ के नारा के माध्यम से समाज के युवाओं से बिहार की तरक्की के लिए आगे आने का आह्वान किया।
उन्होंने सभी जाति, धर्म के लोगों से वीआईपी के साथ जुड़कर बिहार की उन्नति में भागीदार बनने की अपील की।