देखिए बुलंदशहर हिंसा के MASTERMIND योगेश राज का चौंकाने वाला VIDEO
बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी चौकी के पास कथित गोकशी के बाद भड़की हिंसा में अब तक चार लोगों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने हिंसा के मामले में कुल 27 अभियुक्तों को नामज़द किया है।
बजरंग दल के जिला संयोजक, बुलंदशहर योगेश राज को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया है, जो अभी तक फरार बताया जा रहा है। एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें उसने खुद को बेक़सूर बताया है।
वीडियो में योगेश राज ने कहा कि जिस समय ये घटना हुई वह स्याना थाने में था। उसे सूचना मिली कि ग्रामीणों ने पथराव कर दिया है और वहां पर फायरिंग हुई है जिसमें एक युवक और एक पुलिस वाले को गोली लगी है। उसने आगे कहा कि जब मुकदमा स्याना थाने में लिखा जा रहा था तो बजरंग दल बवाल क्यों करता। मैं इस घटना में उक्त स्थल पर मौजूद नहीं था। न ही मेरा इस घटना से कोई लेना देना है।
योगेश राज ने सोमवार को हिंसक भीड़ की अगुआई की थी। यह स्याना के नयाबांस गांव का रहने वाला है और पहले भी कई विवादों में इसका नाम आ चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 333, 353, 427, 436, 394 के तहत मामला दर्ज किया है।