प्रीमियर लीग : सिटी ने वाटफोर्ड को दी मात
वाटफोर्ड, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| मैनचेस्टर सिटी फुटबाल क्लब ने प्रीमियर लीग मैच में वाटफोर्ड क्लब को उसी के घर में 2-1 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार देर रात खेले गए इस मैच में मिली जीत के साथ सिटी क्लब ने अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार रहते हुए दूसरे स्थान पर काबिज लिवरपूल से पांच अंकों की दूरी बना ली है।
इस मौके पर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने कहा कि सिटी की घबराहट खत्म हो गई थी, वरना वाटफोर्ड में मिली प्रतिस्पर्धा दर्शाती है कि प्रीमियर लीग में आपको आराम नहीं मिल सकता।
लेरॉय सेन ने 40वें मिनट में गोल करते हुए सिटी का खाता खोला और इस बढ़त को टीम ने पहले हाफ के समापन तक बनाए रखा। इसके बाद, दूसरे हाफ में रियाद माहरेज ने गेब्रिएल जीसस की ओर से मिले पास को 51वें मिनट में गोल कर सिटी को 2-0 की बढ़त दे दी।
वाटफोर्ड ने सिटी के खिलाफ गोल की कोशिश जारी रखी थी और इसी का फल हासिल करते हुए 85वें मिनट में अबुदौलाय डेकोरे की ओर से 85वें मिनट में किए गए गोल के दम पर वाटफोर्ड ने खाता खोला। हालांकि, सिटी ने उसे दूसरा गोल करने का मौका नहीं दिया और अंत में उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
गार्डियोला ने कहा, “हम इस मैच में बेहतर टीम थे और जीत के हकदार भी लेकिन 2-0 का अंत काफी नहीं होता। आपको तीसरे गोल की जरूरत होती है। प्रीमियर लीग में आप कभी भी आराम नहीं कर सकते और इसीलिए यह लीग इतनी शानदार है।”