किपचोगे ने जीता आईएएएफ के सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार
पेरिस, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| मैराथन के विश्व रिकॉर्ड धारक और केन्याई एथलीट एलिउड किपचोगे ने अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के साल के सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार हासिल किया है। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, महिला वर्ग में कोलंबिया की लंबी कूद एथलीट कैटरीन इबाग्र्वेन ने इस पुरस्कार को हासिल किया है।
किपचोगे ने इस साल सितम्बर में आयोजित हुई बर्लिन मैराथन को दो घंटे, एक मिनट और 39 सेकेंड में पूरा कर पहला स्थान हासिल किया था। उन्होंने इस क्रम में केन्या के एक अन्य एथलीट डेनिस किमेटो के विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम किया था। इसके अलावा इससे पहले अप्रैल में हुई लंदन मैराथन में भी किपचोगे ने पहला स्थान प्राप्त किया था।
कैटरीन ने सेंट्रल अमेरिका और कैरीबियाई खेलों में लंबी कूद स्पर्धा पर अपना दबदबा बनाए रखा। इसके साथ ही उन्होंने आईएएएफ कोंटिनेंटल कप में भी पहला स्थान प्राप्त किया। आईएएएफ डायमंड लीग फाइनल्स में भी लंबी कूद स्पर्धा में कैटरीन को स्वर्णिम जीत हासिल हुई।