7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद प्रशांत द्वीप में सुनामी की चेतावनी
नौमिया (न्यू कैलेडोनिया), 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रशांत महासागरीय द्वीप न्यू कैलेडोनिया में 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
चेतावनी दी गई है कि न्यू कैलेडोनिया और वानुआतु तक तीन मीटर ऊंची सुनामी की लहरें पहुंच सकती हैं।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप 4.18 बजे जीएमटी पर 10 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र फ्रांस के न्यू कैलेडोनिया के टैडीन से 168 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में दर्ज किया गया।
‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि तटों से 1,000 किलोमीटर के भीतर के लिए सुनामी चेतावनी जारी की गई, लेकिन न्यूजीलैंड के नागरिक रक्षा और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने हालांकि ट्वीट किया है कि देश के तटों पर सुनामी का खतरा नहीं।
यूएसजीएस ने भूकंप के बाद कई ऑफ्टरशॉक भी दर्ज किए गए जिसमें दो झटके 5.9 तीव्रता के थे।
2,70,000 की आबादी वाला न्यू कैलेडोनिया प्रशांत के रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है जहां भूकंप के झटके दर्ज होते रहते हैं।