कश्मीर, लद्दाख में शीतलहर का प्रकोप, स्कूल बंद
श्रीनगर, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| कश्मीर घाटी और लद्दाख में शीतलहर के प्रकोप के कारण प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को शीतकालीन अवकाश के लिए बंद करने का निर्देश दिया है।
मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया है। “आने वाले तीन से चार दिनों में रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है क्योंकि इस अवधि के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है।”
श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे, पहलगाम का शून्य से 5.1 डिग्री नीचे और गुलमर्ग का शून्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
लद्दाख क्षेत्र के लेह का तापमान शून्य से 11.4 डिग्री नीचे दर्ज हुआ जबकि कारगिल में शून्य से 10.9 डिग्री नीचे दर्ज हुआ।
जम्मू शहर का तापमान नौ डिग्री, कटरा का 8.5 डिग्री, बटोटे का 3.5 डिग्री, बनिहाल का 0.8 डिग्री और भदरवाह का 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।