प्रो कबड्डी लीग : गुजरात ने पटना को दी करारी मात
नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| सचिन, के परापंजन और परवेश बैंसवाल के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटर जोन मुकाबले में मंगलवार को मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स को एकतरफा अंदाज में 45-27 से हरा दिया। गुजरात ने इस शानदार जीत के साथ ही पिछले सीजन के फाइनल में पटना से मिली हार का बदला भी चूकता कर लिया है। गुजरात की 17 मैचों में यह 12वीं जीत है और टीम के अब 68 अंक हो गए हैं और वह जोन-ए में दूसरे नंबर पर है।
वहीं, तीन बार की चैम्पियन पटना को 16 मैचों में सातवीं हार झेलनी पड़ी है। टीम 46 अंकों के साथ जोन-ए में दूसरे नंबर पर है।
गुजरात की टीम यहां त्यांगराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मैच के पहले हाफ में आठ अंकों से आगे थी। ऐसा लग रहा था कि पटना दूसरे हाफ में वापसी कर लेगी, लेकिन गुजरात ने लगातार अंक लेकर मौजूदा विजेता को मैच में कहीं नहीं टिकने दिया।
गुजरात के लिए सचिन ने 10, परापंजन ने नौ और परवेश ने आठ अंक लिए। टीम ने रेड से 22, टैकल से 17 और आलआउट से छह अंक बटोरे।
पटना की ओर से जवाहरल के चार अंकों के अलावा विकास जागलान, दीपक नरवाल और मंजीत ने चार-चार अंक लिए। पटना को रेड से 13, टैकल से 13 और एक अतिरिक्त अंक हासिल हुआ।