IANS

भारतीय फ्रॉगीपेडिया बना ‘आईपैड एप ऑफ द इयर’ : एप्पल

नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| एप्पल ने मंगलवार को कहा कि मुंबई की एक ई-लर्निग कंपनी डिजाइनमेट का एप फ्रॉगीपेडिया ‘आईपैड एप ऑफ द इयर’ बन गया है। फ्रॉगीपेडिया एक संवादात्मक लर्निग ‘एप्पल ऑग्मेंटेड रियलिटी’ (एआर) एप है, जो यूनिक जीवन चक्र तलाशने और जांच करने में सहायता करता है।

एप्पल ने एक बयान में कहा, “इस साल फोर्टनाइट और ‘पीयूबीजी मोबाइल’ जैसे ‘बेटल रोयल-स्टाइल गेम्स’ का रोमांचक और लास्ट प्लेयर स्टेंडिंग एक्शन के साथ वैश्विक गेमिंग कल्चर पर कब्जा रहा।”

बयान के अनुसार, “फेबुलस, शाइन, ’10 परसेंट हैप्पियर’ और हेडस्पेस जैसे इन्नोवेटिव एप्स ने अभूतपूर्व रूप से सेल्फकेयर और पहले से ज्यादा प्रयोगात्मक बनाने के लिए दुनियाभर में वेलनेस की प्रक्रिया को विस्तारित किया है।”

‘आईफोन एप ऑफ द इयर’ ‘प्रोक्रिएट पॉकेट’ है। वहीं ‘आईफोन गेम ऑफ द इयर’ ‘डोनट काउंटी’ है।

एप्पल ने कहा, “ड्रेक ‘आर्टिस्ट ऑफ द इयर’ श्रेणी में विजेता बने, वहीं केसी मस्ग्रेव्स को उनके ‘गोल्डन ऑवर’ के लिए ‘अलबम ऑफ द इयर’ चुना गया।”

कार्डी बी, जे. बालविन और बैड बनी के गाने ‘आई लाइक इट’ को ‘सोंग ऑफ द इयर’ से नवाजा गया।

‘जूस डब्ल्यूआरएलडी’ को ‘ब्रेकआउट आर्टिस्ट ऑफ द इयर’ चुना गया।

‘एप्पल टीवी और आईट्यून्स’ पर ‘ब्लैक पेंथर’, ‘एन्नीहिलेशन’ और ‘क्रेजी रिच एशियंस’ फिल्में शीर्ष पर चुनीं गईं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close