बुजुर्गो के लिए एप्पल के रियायती ऑनलाइन स्टोर
सैन फ्रांसिस्को, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने सेना के सेवानिवृत्त लोगों, सैन्य कर्मियों और उनके परिजनों के लिए एक रियायती ऑनलाइन स्टोर लांच किया है। विभिन्न मोबाइल कैरियर्स द्वारा सैन्य कर्मियों और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों के लिए ऑफर्स और कार्यक्रम लाने वालों में आईफोन निर्माता कंपनी ने हाल ही में सेना के लिए विशेष रियायत देने का फैसला किया है।
सीएनईटी ने सोमवार रात कंपनी के हवाले बताया, “एप्पल में हम अपने सशस्त्र सेनाओं के पुरुषों एवं महिलाओं के आभारी हैं। सक्रिय और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों के लिए विशेष रियायती कीमतों वाला नया ऑनलाइन स्टोर खोलते हुए गर्व हो रहा है। इससे हम उनकी कठिन सेवा के प्रति आभार जताना चाहते हैं।”
कंपनी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, स्पीकर्स और थर्ड पार्टी प्रोडक्ट समेत एप्पल की एसेसरीज पर ऑफर दे रही है।
यूएसए टुडे के अनुसार, सक्रिय और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी पूर्व में भी सरकारी कर्मियों के लिए खुले एप्पल के स्टोर पर खरीदारी के पात्र थे, यद्यपि उन स्टोर्स पर सिर्फ चुनिंदा उत्पाद थे। उन रियायती उत्पादों में आईफोन और एप्पल वाच नहीं थे।
खरीदारों की योग्यता साबित करने के लिए साइट पर प्रश्न पूछा जाएगा कि क्या उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष है और क्या वे अमेरिकी सेना, नेशनल गार्ड या रिजर्व के वर्तमान या पूर्व कर्मी हैं।