महाराष्ट्र के किसान ने प्याज बिक्री से मिला पैसा पीएमओ को भेजा
नासिक(महाराष्ट्र), 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के एक किसान ने भारी घाटे में बिकी प्याज से मिली रकम को विरोध के एक अनोखो अंदाज के तहत प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिया है। अधिकारियों ने यहां मंगलवार को यह जानकारी दी। संजय साठे पिछले सप्ताह ट्रैक्टर से 750 किग्रा प्याज बेचने निफाड कृषि उत्पाद समिति के थोक बाजार पहुंचे और 7.5 कुंटल प्याज के लिए उन्हें सिर्फ 1064 रुपये मिले। उन्हें प्याज 1.41 रुपये प्रति किग्रा की दर से बेचनी पड़ी।
कई कारणों से मंडी में प्याज की कीमतें कम हो गई हैं, जिस वजह से किसानों को प्याज काफी कम कीमत में बेचनी पड़ रही है।
अपनी फसल की अप्रत्याशित कम कीमत से चिढ़े साठे ने अपनी शिकायत दर्ज कराने का अनोखा तरीका ढूंढ़ा और फसल बेचकर कमाई राशि को पीएमआरएफ में दान करने का निर्णय लिया, जिसके लिए उसे राशि हस्तांतरण शुल्क के रूप में अतिरिक्त 54 रुपये चुकाने पड़े।
एक खराब प्रतिक्रिया की उम्मीद के साथ उन्होंने अपने ट्रैक्टर पर एक एक तख्ती लगाई, जिसपर लिखा था कि उनका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है, बल्कि वह प्याज किसानों की दुर्दशा के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी देने के लिए प्याज बिक्री से मिली पूरी धनराशि पीएमआरएफ को देना चाहते हैं।
नाम उजागर न करने की शर्त पर कृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पीएमओ ने प्याज बाजार संकट की पूरी जानकारी मांगी है।
प्याज की कीमतों में बीते कुछ सप्ताहों में भारी कमी आई है, जिससे जिले के किसान काफी परेशान हैं।
सितंबर में प्याज 500-900 रुपये प्रति कुंटल की दर से बिक रहा था, जो अब घटकर 100/150 रुपये प्रति कुंटल हो गया है और कुछ क्षेत्रों में तो प्याज की गुणवत्ता के हिसाब से कीमतों में और कमी देखी गई है।
नासिक और आस-पास के विभिन्न इलाकों में किसानों ने बीते कुछ सप्ताह में प्याज की कम कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किए हैं।