नासा का खोजी यान अपने गंतव्य पहुंचा
वाशिंगटन, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| एक क्षुद्रग्रह से नमूना एकत्र करने के लिए भेजा गया नासा का पहला अंतरिक्ष यान अब अपने गंतव्य, क्षुद्रग्रह बेनू पर पहुंचा गया है। नासा ने कहा कि द ओरिजन्स, स्पेक्ट्रल इंटरप्रीटेशन, रिसोर्स आइडेंटिफिकेशन, सिक्युरिटी-रीगोलिथ एक्सप्लोरर (ओएसआईआरआईएस-आरीएक्स) अंतरिक्ष यान सोमवार को बेनू पहुंचा। इसके पहले इस यान ने अंतरिक्ष में दो साल से अधिक समय में दो अरब किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की।
यह अंतरिक्ष यान लगभग एक साल तक पांच वैज्ञानिक उपकरणों के साथ क्षुद्रग्रह का सर्वेक्षण करेगा। यह यान सुरक्षित और वैज्ञानिक रूप से दिलचस्प नमूने एकत्र करने के लिए एक स्थान का चुनाव करेगा और सितंबर 2023 में पृथ्वी पर वापस आ जाएगा।
नासा के ग्रह विज्ञान विभाग की कार्यकारी निदेशक लॉरी ग्लेज ने कहा, “नासा के खोजकर्ताओं के रूप में हम सौर प्रणाली में ज्ञान के लिए हमारी खोज की सबसे चरम चुनौतियों से दूर नहीं गए हैं। हम एक बार फिर अमेरिका और कनाडा में अपने साझेदारों के साथ काम कर सौर प्रणाली के एक टुकड़े को धरती पर लाने वाला एक अत्यंत कठिन कार्य करने जा रहे हैं।”