जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल ने शेख अब्दुल्ला को श्रद्धांजलि अर्पित की
जम्मू, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को कश्मीरी नेता शेख मुहम्मद अब्दुल्ला की 113वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी जयंती बुधवार को मनाई जाएगी।
एक बयान में, मलिक ने नेशनल कांफ्रेंस के संस्थापक के राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान को याद किया।
मलिक ने कहा, “हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास और सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखना शेख साहब को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
उन्होंने कहा कि शेख अब्दुल्ला एक लोकप्रिय नेता और समाज सुधारक थे, जिन्होंने जाति, नस्ल, धर्म से ऊपर उठकर वंचित वर्गो के अधिकारों के लिए लड़ाईयां लड़ी। इसके अलावा उन्होंने धर्मनिरपेक्ष और बहुलतावादी मूल्यों के बनाए रखने का प्रयास किया।
शेख अब्दुल्ला की 113वीं जयंती बुधवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर राज्य सरकार ने बुधवार को यहां सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।