कोरिंथियंस ने मुख्य कोच जेर वेंतुरा को पद से हटाया
रियो डी जनेरियो, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| कोरिंथियंस फुटबाल क्लब ने अपने मुख्य कोच जेर वेंतुरा को उनके पद से हटा दिया है। इस साल क्लब के निराशाजनक सीजन के समापन के कारण वेंतुरा को उनके पद से हटाया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार 39 वर्षीय वेंतुरा और उनके सहायक एमिलियो फारो को ग्रेमियो के खिलाफ ब्राजील सेरी-ए लीग सीजन के आखिरी मैच में मिली हार के एक दिन बाद ही पद से हटाए जाने की खबर दी घई।
ब्राजील सेरी-ए लीग सीजन के आखिरी मैच में कोरिंथियंस को ग्रेमियो क्लब से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
एक बयान में कोरिंथियंस ने कहा, “बोर्ड की बैठक हुआ और उन्होंने यह फैसला लिया। वेंतुरा और फारो को उनके काम के लिए क्लब धन्यवाद देता है और भविष्य के लिए शुभकामनएं भी देता है।”
वेंतुरा के मार्गदर्शन में खेले गए मैचों में कोरिंथियंस ने तीन मैच जीते थे, वहीं सात मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा, उसके पांच मैच ड्रॉ हुए थे।
ऐसा माना जा रहा है कि 2017 में कोरिंथियंस को ब्राजील सेरी-ए लीग का खिताब जिताने वाले फाबियो कारिले को एक बार फिर इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है।