मैं समझ सकता हूं कि अलग होना कैसा होता है : रामी मालेक
नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता रामी मालेक हॉलीवुड में चल रहे डाइवर्सिटी मूवमेंट का सम्मान करते हैं और उनका कहना है कि वह ऐसी दुनिया में पहचान बनाने के संघर्ष को समझ सकते हैं, जिसमें ‘वह फिट नहीं हैं’। रामी मालेक ने एक साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, “मैं पहली पीढ़ी का अमेरिकन हूं। मैं समझ सकता हूं कि अलग होने पर कैसा महसूस होता है.. पानी से बाहर मछली जैसा महसूस होता है। मैं उस संघर्ष को समझ सकता हूं जो ऐसे स्थान पर अपनी पहचान बनाने में होती है जहां मैं खुद को फिट नहीं समझता।”
अभिनेता हॉलीवुड में विविधता को लेकर होने वाली चर्चा की सराहना करते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि अब भी लंबा सफर तय करना है।
उन्होंने कहा, “हॉलीवुड में विविधता आंदोलन कुछ ऐसा रहा है जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं। मुझे लगता है कि हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं, लेकिन अभी भी काफी आगे जाना है। मीटू मूवमेंट एक अलग और विशेष आंदोलन रहा है और न केवल इंडस्ट्री बल्कि पूरी दुनिया इसकी गवाह रही है।”