तेलंगाना कांग्रेस के नेता हिरासत में
हैदराबाद, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)| तेलंगाना पुलिस ने मंगलवार को राज्य की कांग्रेस इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को हिरासत में ले लिया। मुख्यमंत्री के.चंद्रशेकर राव की विकाराबाद जिले में चुनावी रैली से पहले उन्हें हिरासत में लिया गया है।
उन्हें राव की कोसगी, कोडांगल में रैली के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए उनके आवास से हिरासत में ले लिया गया। उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।
रेड्डी एक साल पहले ही तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) छोड़कर कांग्रेस में आए थे।
राव की चुनावी रैली को रोकने की रेड्डी की धमकी के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है। उन्होंने इस रैली के विरोध में बंद का आह्वान किया था।
निर्वाचन आयोग ने भी रेड्डी को धमकी के लिए नोटिस जारी किया था।
पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं।
रेड्डी को हिरासत में लिए जाने के बाद कोंडागल में तनाव फैल गया है। पुलिस ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
गौरतलब है कि तेलंगाना में सात दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।