चीन, नेपाल द्विपक्षीय परियोजनाओं को पूरा करने पर सहमत
काठमांडू, 4 दिसंबर (आईएएनएस)| नेपाल और चीन के अधिकारी वर्तमान में जारी द्विपक्षीय आर्थिक और विकास सहयोग परियोजनाओं को सही समय पर पूरा करने पर सहमत हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार को मंत्रालय में आयोजित ‘चीन-नेपाल सहयोग कार्यक्रमों और नेपाल में परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर सुविधा के लिए तंत्र’ की पहली बैठक के दौरान यह सहमति बनी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “बैठक में पुनर्निर्माण, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और हवाई अड्डे से संबंधित कार्यक्रमों और परियोजनाओं में हुई प्रगति की व्यापक समीक्षा की गई।”
बैठक में नेपाल में चीन के सहयोग से चल रही परियोजनाओं की प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, रिंग रोड का कोटेश्वर-कालंकी खंड, काठमांडू में बशंतपुर दरबार स्क्वायर और देश के विभिन्न हिस्सों के स्कूलों का पुनर्निर्माण शामिल है।
दोनों पक्ष संयुक्त प्रयासों के माध्यम से कार्यक्रमों और परियोजनाओं के सुचारू और समय पर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने पर भी सहमत हुए।
बैठक के दौरान, दोनों पक्षों के नेताओं ने मैकेनिज्म की पहली बैठक के आयोजन पर खुशी व्यक्त की और सभी द्विपक्षीय आर्थिक और विकास सहयोग परियोजनाओं के समय पर पूरा होने पर जोर दिया।
बैठक नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी और नेपाल में चीनी राजदूत यू हांग की सह-अध्यक्षता में हुई।