Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय
देवभूमि की आंखे हुई नम, जवान सुरजीत और सूरज को दी गई आखिरी विदाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जम्मू कश्मीर के पलावाला सेक्टर में अभ्यास सत्र के दौरान शहीद हुए जवान सुरजीत सिंह राणा एवं जवान सूरज सिंह की शहादत पर शोक व्यक्त किया है।
राजौरी में माइन ब्लास्ट में शहीद हुए उत्तराखंड के सपूतों, सुरजीत राणा व लांस नायक सूरज सिंह की शहादत को कोटि कोटि नमन करता हूं। ईश्वर से शहीदों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करता हूं। हमारी सरकार द्वारा शहीदों के परिवार को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) December 2, 2018
सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिजनों को हर संभव मदद करेगी।
उत्तराखंड के दो जवान चमोली स्यूंण के सुरजीत सिंह राणा व अल्मोड़ा पालडी गांव के रहने वाले जवान सूरज सिंह भाकुनी पालावालां जम्मू कश्मीर में युद्धाभ्यास के दौरान विस्फोट से शहीद हो गए थे।