CrimeMain Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
BREAKING : यूपी की राजधानी लखनऊ में भाजपा नेता की चाकू मारकर हत्या
पुलिस का कहना है कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
आधी रात के तुरंत बाद अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया, पुलिस के विरोध में नारेबाजी की और लखनऊ पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक कलानिधि नैथानी की तुरंत बर्खास्तगी की मांग की।
गुस्साई भीड़ ने आरोप लगाया कि त्रिपाठी ने जिला पुलिस प्रमुख को बताया था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उनकी इस बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था।