जापान की ई-कॉमर्स कंपनी ने भारत में खोला रिसर्च सेंटर
बेंगलुरू, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)| जापान की ई-कॉमर्स दिग्गज राकुतेन ने सोमवार को कहा कि उसने यहां अपना भारतीय शोध और विकास (आरएंडडी) संस्थान खोला है, जहां वेयरहाउस लॉजिस्टिक एप्लिकेशंस के लिए डीप लर्निग, कंप्यूटर विजन और रोबोटिक्स पर ध्यान दिया जाएगा।
टोक्यो की इंटरनेट फर्म ने यहां एक बयान में कहा, “बेंगलुरू का हमारा परिचालन केंद्र राकुतेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आरआईटी) ई-कॉमर्स के विकास को बढ़ावा देने के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ रचनात्मकता और नवाचार को जोड़ेगा।”
बयान में कहा गया कि 20 साल पुरानी इस कंपनी के पांच रिसर्च सेंटर्स टोक्यो, पेरिस, सिंगापुर, बोस्टन और अमेरिका के सैन माटेयो में है।
कंपनी के बी2बी2सी प्लेटफार्म राकुतेन इचिबा जापान की सबसे बड़ी ई-साइट है और बिक्री के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी ई-साइट्स में से एक है।
इंस्टीट्यूट के वैश्विक प्रमुख मासाया मोरी ने इस अवसर पर कहा, “भारत में बेंगलुरू में एक जीवंत कंप्यूटर विज्ञान अनुसंधान समुदाय है और हम नए प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों को खोजने और विकसित करने के लिए अकादमिक शोधकतार्ओं के साथ सहयोग करने की उम्मीद करते हैं।”