Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

विश्व दिव्यांग दिवस : पढ़िए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का संदेश

विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों ने राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की है। यही नहीं शारीरिक अभावों के बावजूद दिव्यांग व्यक्तियों ने समाज में अपना विशेष स्थान बनाया है।

अपने संदेश में सीएम रावत ने कहा – 

दिव्यांग व्यक्तियों को सहानुभूति नही अपितु सहयोग की आवश्यकता है। हमारा यह कर्तव्य है कि हम  उन्हें यह अनुभव कराएं कि वे भी समाज का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। उन्हें भी एक सामान्य व्यक्ति के समान अधिकार प्राप्त हैं। वे भी मतदान करके राष्ट्र के निर्माण में सहायक बन सकते हैं।

दिव्यांगों के हितों एवं उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। दिव्यांगों की सुविधा हेतु राज्य में विभिन्न चयन संस्थाओं द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों हेतु सुविधा प्रदान किये जाने, परीक्षा केन्द्र बहुमंजिले भवन में होने की स्थिति में दिव्यांग अभ्यर्थियों को भवन के भूतल स्थित कक्ष में ही सीट आवंटित किए जाने और परीक्षा केन्द्र जनपद मुख्यालयों में रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन के समीप बनाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close