यूरो-2020 ड्रॉ : स्पेन, नॉर्वे, स्वीडन ग्रुप-ई में शामिल
डबलिन, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| स्पेन की फुटबाल टीम को यूरो-2020 क्वालिफाइंग के लिए ग्रुप-ई में स्वीडन, नॉर्वे, रोमानिया, फारोए आईलैंड और माल्टा के साथ शामिल किया गया है। यूरो-2020 का ड्रॉ डबलिन में रविवार को जारी हुआ है।
ग्रुप-ई में शामिल स्पेन को यूरो-2020 में स्थान हासिल करने के लिए स्वीडन, नॉर्वे, रोमानियास फारोए आईलैंड और माल्टा से भिड़ना होगा।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा विजेता पुर्तगालव को यूक्रेन, सर्बिया, लिथुआनिया और लक्जमबर्ग के साथ ग्रुप-बी में जगह मिली है।
इसके अलावा, 2016 की रनरअप रही फ्रांस और 2018 फीफा विश्व कप चैम्पियन को ग्रुप-ई में आइसलैंड, तुर्की, अल्बानिया, मोलाडाविया और एंडोरा के साथ ग्रुप-एच में स्थान हासिल हुआ है।
ग्रुप-सी में 2014 विश्व कप चैम्पियन जर्मनी को नीदरलैंड्स, उत्तरी आयरलैंड, एस्टोनिया और बेलारूस के साथ रखा गया है।
हर ग्रुप में शीर्ष और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 2020 यूरो टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी। यह अगले साल 12 जून से 12 जुलाई तक 12 यूरोपीय देशों के बीच खेला जाएगा।
इसके साथ ही इसमें चार ग्रुपों में प्लेऑफ के जरिए चार अन्य टीमें भी शामिल होंगी।