IANS

टेटे : इंटर स्कूल नेशनल चैम्पियनशिप में प. बंगाल को 7 पदक

इंदौर, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के युवा खिलाड़ियों ने यहां अभय प्रशाल स्पोर्ट्स क्लब में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे इंटर स्कूल नेशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण सहित कुल सात पदक अपने नाम किए। बंगाल ने चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण के अलावा और दो रजत और चार कांस्य पदक जीते।

बंगाल के अलावा महाराष्ट्र ने दो स्वर्ण और एक कांस्य तथा तेलंगाना ने दो कांस्य और एक रजत पदक अपने नाम किया।

लड़कों के जूनियर एकल वर्ग में बंगाल के अनिकेत सेन चौधरी ने देश के नंबर-15 सौम्यदीप सरकार को फाइनल में 3-2 से मात देकर स्वर्ण जीता।

अनिकेत के राज्य के ही अंकुर भट्टाचटर्जी भी लड़कों के सब-जूनियर एकल वर्ग के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। लेकिन फाइनल में उन्हें उत्तर प्रदेश के सार्थ मिश्रा से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

लड़कियों की सब-जूनियर एकल वर्ग में पश्चिम बंगाल की सानिया भौमिक और श्रीजिता शॉ को सेमीफानल में हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

महाराष्ट्र के लिए जूनियर गर्ल्स कटेगरी में देश की 43वीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी अनन्या को रविवार को हुए फाइनल में महाराष्ट्र की तेजल काम्बले ने हराया।

अनन्या को काम्बले के खिलाफ फाइनल में विजयी शुरूआत नहीं मिल सकी और वह पहला गेम 10-12 से हार गईं लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए अगला गेम 11-6 से अपने नाम किया।

काम्बले ने हालांकि अपना गियर बदला और तीसरे गेम में शानदार वापसी करते हुए आगे के दो गेम क्रमश: 11-3, 11-6 से जीत लिया।

सेमीफाइनल में अनन्या ने नंदिनी नागोरी को हराया था। नंदिनी के खिलाफ हालांकि अनन्या को कठिन जीत मिल सकी थी।

अनन्या ने शुरूआती दो गेम 11-7, 11-4 से अपने नाम कर लिए थे लेकिन राजस्थान की नंदिनी ने वापसी करते हुए अगले दो गेमों में अनन्या को 11-7. 12-10 से हराया।

इसके बाद यह मैच निर्णायक गेम की ओर बढ़ा। अनन्या ने इस गेम में अपना संयम बनाए रखा और 12-10 से जीत हासिल करते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया।

तेलंगाना के लिए भविता एन को फाइनल में कर्नाक की यशशवाणी घोरपाड़े से 1-3 से शिकस्त खानी पड़ी।

वहीं, जे जतिन दास और विधी जैन ने क्रमश : लड़कों के सब जूनियर और लड़कियों के सब जूनियर वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close