IANS

बिहार में स्कूल से 126 कार्टन शराब बरामद, प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

नवादा, 1 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार में भले ही पूर्णत: शराबबंदी लागू है परंतु शराब का अवैध व्यापार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति है कि अब बिहार के स्कूलों से भी अवैध शराब की बोतलें बरामद की जा रही हैं।

बिहार के नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक स्कूल के कमरे से 126 पेटियां (कार्टन) शराब बरामद की गई है।

काशीचक के थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने शनिवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंडीनामा प्राथमिक विद्यालय से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की रात स्कूल में छापेमारी कर एक कमरे से 126 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुर्गा प्रसाद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इस मामले में दो और लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं, परंतु वे दोनों फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close