पटना के सेंट माइकल स्कूल के 160 वर्ष पूरे होने पर रविवार को भव्य समारोह
पटना, 1 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार के सबसे पुराने स्कूलों में से एक पटना के सेंट माइकल स्कूल के 160 साल पूरे होने पर स्कूल परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस समारोह में पुराने विद्यार्थियों के अलावा करीब 6000 लोगों के शामिल होने की संभावना है।
स्कूल के प्राचार्य एडिसन आर्म्सट्रॉग ने शनिवार को आईएएनएस को बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि आर्क बिशप होंगे जबकि भारतीय प्रशासनिक अधिकारी और इस स्कूल के पुराने छात्रा चैतन्य प्रसाद और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सब्बा करीम भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुराने छात्रों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इस स्कूल के पुराने छात्रों में कई भारतीय प्रशसनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और राजनेता शमिल हैं।
प्राचार्य ने बताया कि इस मौके पर स्कूल के करीब 1000 छात्र-छात्राएं मंच पर अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए स्कूल में बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1858 में एक अनाथालय के रूप में प्रारंभ यह स्कूल आज बिहार ही नहीं देश के नामी स्कूलों में शामिल है। प्रारंभ में इस स्कूल में कैंब्रिज बोर्ड के पाठ्यक्रम की पढ़ाई होती थी परंतु वर्तमान समय में सीबीएसई के पाठ्यक्रम की पढ़ाई होती है।